मुंबईः एक्टर काजोल ने अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'त्रिभंगा' की शूटिंग शुरू की. फिल्म एक टूटे हुए परिवार की कहानी बताएगी.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के क्लैपबॉर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है.... #पहला दिन #मंडे मूड #फन एट वर्क.'
काजोल ने शुरू की 'त्रिभंगा' की शूटिंग - काजोल
काजोल ने अपनी अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म 'त्रिभंगा' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में मिथिला पालकर और तन्वी आजमी भी लीड रोल्स में नजर आएंगी.
पढ़ें- 'हेलीकॉप्टर ईला' के पूरे हुए एक साल, काजोल ने साझा की तस्वीर
नेटफ्लिक्स ने अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन एफ एफ फिल्म्स के साथ मिलकर त्रिभंगा बनाने जा रही है.
अजय की प्रोडक्शन कंपनी 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' और 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' भी प्रोड्यूस करने जा रही है. काजोल तानाजी में भी अहम रोल में नजर आएंगी.
काजोल आखिरी बार 'हेलीकॉप्टर ईला' में सिंगल मदर के रोल में नजर आईं थी. हाल ही में 'हेलीकॉप्टर ईला' के 1 साल पूरे हुए हैं.
'त्रिभंगा' काजोल की पहली डिजिटल फिल्म होगी.