मुंबई:बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में शुमार शाहरुख खान और काजोल के रोमांस के चर्चे हर एक फैन की जुबां पर रहता है. इनके हर एक अदा की दुनिया आज भी दिवानी है. इस रोमांटिक जोड़ी की पहली फिल्म 'बाजीगर' थी, जिसे रिलीज हुए आज 26 साल पूरे हो चुके हैं.
फिल्म की अभिनेत्री कजोल ने आज इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चेहरे पर हाथों को रखकर आंख मारती नजर आ रही है. वहीं, वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "ऊप्स! काली आंखें तो अभी भी नहीं है....#बाजीगरके26साल."
- फिल्म से जुड़ी ये दिलचस्प बातें...
आपको बता दें कि, साल 1993 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख विलेन के किरदार में थे और उनके साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी भी थीं.