मुंबई : चल रहे लॉकडाउन के कारण इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जिससे उनके फैंस उनसे आसानी से जुड़ सकते हैं.
सितारे भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी साझा करते रहते हैं.
अभिनेत्री काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स बनाने की खुशी एक अलग अंदाज में जताई है.
काजोल ने कभी खुशी कभी गम फिल्म का एक सीन शेयर कर इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स बनाने की खुशी दिखाई है. इस वीडियो में वह ढोल कीथाप गली में नाचती दिखाई दे रही हैं. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह खुशी मेरे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए है जिन्होंने मेरे रील और रियलकिरदार को इतना प्यार दिया.'
उनके इस पोस्ट पर फैंस ने भी काजोल की तारीफ की है. एक फैन ने लिखा, आप एक शानदार महिला के साथ-साथ शानदार अभिनेत्री भी हैं. एक फैन ने लिखा, इस तरह का जश्न केवल आप ही मना सकती हैं. वहीं एक फैन ने काजोल की तारीफ में लिखा, आप जैसे एक्ट्रेस को कोई मात नहीं दे सकता. क्लासिक हैं आप.
पढ़ें- 'द लॉकडाउन रैप' में नजर आए भुवन बाम-आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूब स्टार्स
काजोल ने एक लीडिंग पोर्टल के साथ बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी न्यासा देवगन उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट्स बेहतर बनाने के टिप्स देती रहती है. न्यासा का कहना है कि उनकी मां काजोल को सोशल मीडिया पर अपडेट होने की जरूरत है. उन्हें अपने पोस्ट्स को बेहतर फीचर्स, फिल्टर्स, कैप्शंस देना चाहिए. वहीं काजोल का कहना है कि वह इसमें बस मस्ती के लिए हैं और आगे भी उन्हें जो सही लगता है उसे पोस्ट करेंगी.