'इंडियन 2' में 85 साल की महिला का किरदार निभाने की खबरों पर काजल ने दिया यह जवाब - एक्शन थ्रिलर इंडियन 2 काजल अग्रवाल
चर्चाएं यह हैं कि काजल अग्रवाल निर्देशक शंकर की 'इंडियन 2' में एक 85 वर्षीय महिला का किरदार निभाएंगी. इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि कमल हासन के साथ फिल्म "बहुत अलग होने जा रही है."
!['इंडियन 2' में 85 साल की महिला का किरदार निभाने की खबरों पर काजल ने दिया यह जवाब Kajal Aggarwal playing 85-year-old in Indian 2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5715525-100-5715525-1579059455041.jpg)
मुंबई: अभिनेत्री काजल अग्रवाल, कमल हासन की अगली परियोजना 'इंडियन 2' में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इस बारे में कहा है कि उन्हें आने वाली इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बात करने की फिलहाल अनुमति नहीं है.
काजल ने मुंबई में आयोजित 'डिवाइन इंटरवेंशन' नामक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात कलाकार सुब्रमण्यम गोपालसामी और ज्ञानादिकम पोन्नुसामी की कला प्रदर्शनी का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, काजल निर्देशक शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' में 85 वर्षीय एक बूढ़ी महिला का किरदार निभा रही हैं.
अभिनेत्री ने इस बारे में मुस्कुराते हुए कहा, "यह एक बेहद ही रोमांचक किरदार है, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती. वह (इस फिल्म के निर्माता) मुझे मार ही डालेंगे!"
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, "मैं फरवरी में फिर से शूटिंग शुरू करूंगी. यह कुछ बेहद ही अलग ढंग का है. मैंने पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है. यह कोई वही घिसा-पीटा जवाब नहीं है, बल्कि वाकई ऐसा है."
काजल अग्रवाल ने मुख्य रूप से कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. वह सिंघम, स्पेशल 26 और दो लफ़्ज़ों की कहानी जैसी हिंदी फ़िल्मों में भी दिखाई दी हैं.
बॉलीवुड में, उनकी अगली रिलीज़ संजय गुप्ता की एक्शन क्राइम फ़िल्म 'मुंबई सागा' है. जिसमें जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, शरमन जोशी, पंकज त्रिपाठी, समीर सोनी और अमोल गुप्ते जैसे सितारे नजर आएंगे.
इनपुट-आईएएनएस