दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दुल्हन बनने वाली हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, 30 अक्टूबर को रचाएंगी शादी - Gautam Kitchlu

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके दी है. इसी महीने की 30 तारीख को अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधेगी. उन्होंने यह भी बताया कि इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे.

Kajal Aggarwal to marry entrepreneur Gautam Kitchlu on this date
दुल्हन बनने वाली हैं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, 30 अक्टूबर को रचाएंगी शादी

By

Published : Oct 6, 2020, 1:57 PM IST

मुंबई : 'सिंघम' फेम काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करके दी है.

काजल अग्रवाल बिजनेसमैन गौतम किचलू संग सात फेरे लेने वाली हैं. उन्होंने यह गुड न्यूज इंस्टाग्राम के जरिए साझा की.

काजल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "इस बात को साझा करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला था, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है."

काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, "मैं वह चीज जारी रखूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना एक नई उम्मीद और नए तरीके के साथ. आप लोगों के समर्थन का धन्यवाद."

पिछले 16 सालों से काजल फिल्म इंडस्ट्री में हैं. उन्होंने फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया. वह साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अब वह हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं.

काजल अग्रवाल को फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', 'दो लफ्जों की कहानी' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है.

वहीं बात अगर हम उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो उनकी सूची में तेलुगू और तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड मूवी 'मुंबई सागा' भी शामिल है. यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है.

इसके अलावा वह कमल हासन के साथ साउथ मूवी 'इंड‍ियन' में भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है. काजल इसमें अहम रोल निभा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details