हैदराबाद :फिल्म 'सिघंम' फेमएक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में चल रही हैं. हाल ही में उनके प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी. इससे पहले नये साल पर फैमिली संग उनके बेबी बंप सबकी नजरों में आ गया था. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. काजल ने बताया है कि वह इस साल के लिए बहुत उत्साहित हैं.
काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, वो एक प्रेग्नेंसी किट का प्रमोशनल वीडियो है. इस वीडियो के जरिए काजल कहीं ना कहीं अपना अनुभव बताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ काजल ने जो कैप्शन दिया है, वो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
वीडियो शेयर कर काजल ने लिखा है, 'इस साल अपने आने वाले बेबी से मिलने को लेकर मैं बहुत बेताब और उत्सहित हूं. मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. मैं आत्मविश्वास से खुद को भरा पाती हूं, क्योंकि मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी की शुरुआत सही तरीके से हुई है'.