मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. बता दें कल यानी 30 अक्टूबर को काजल बिजनेसमैन गौतम किचलू के साथ शादी करने वाली हैं.
शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. जिसकी झलक काजल अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
बता दें इंस्टाग्राम पर काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है, जिसमें वह बहुत ही खुश नजर आ रही हैं. काजल की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है और यह फोटो खूब वायरल भी हो रही है.
फोटो में काजल के दोनों हाथों पर मेहंदी लगी हुई हैं, और वह बहुत सुंदर लग रही हैं. काजल ने लाइट ग्रीन कलर का सूट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स पहना हुआ है.
आपको बता दें हाल ही में काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. काजल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "इस बात को साझा करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रभाव डाला था, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है."काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, "मैं वह चीज जारी रखूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना एक नई उम्मीद और नए तरीके के साथ. आप लोगों के समर्थन का धन्यवाद."
उन्होने दशहरा के मौके पर अपने होनेवाले पति गौतम किचलू के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. फोटो में दोनो साथ में बेहद खुबसूरत लग रहे हैं.
काजल ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. काजल ने 2004 में फिल्म 'क्यों हो गया ना' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय और विवेक ओबरॉय मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे.