दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर कैलाश खेर ने साधा निशाना - ऋचा चड्ढा और रामगोपाल वर्मा ने हरिद्वार कुंभ को लेकर ट्वीट

सिंगर कैलाश खेर ने रामगोपाल वर्मा और ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बोलने और भौंकने में अंतर होता है'.

Kailash Kher gave befitting reply to actress Richa Chadha
महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर कैलाश खेर ने साधा निशाना

By

Published : Apr 15, 2021, 5:05 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार महाकुंभ में जुट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ पर सवाल उठ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाया है. रामगोपाल वर्मा और ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करते हुए महाकुंभ के आयोजन पर तंज कसा है. जिस पर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने पलटवार किया है.

कैलाश खेर ने महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले पर निशाना साधते हुए कहा, 'बोलना और भौंकना, दोनों में अंतर होता है. कुछ लोग पहले वाला करते हैं तो कुछ लोग दूसरा वाला करते हैं. ऐसे में दूसरे श्रेणी वाले लोगों पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए, वर्ना आपके समय और ऊर्जा का हनन निश्चित है.'

पढ़ें : मोहित सूरी के साथ काम करने के लिए बेचैन था : अर्जुन कपूर

दरअसल, रामगोपाल वर्मा पहले भी महाकुंभ मेले को लेकर एक ट्वीट कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने जुटती भीड़ पर गुस्सा जाहिर किया था. अब एक बार फिर डायरेक्टर ने कुंभ मेले पर अपनी भड़ास निकालते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 'लाखों लोग कुंभ के मेले में अपने कर्म धोने के लिए डुबकी लगा रहे हैं और साथ में कोरोना का आशीर्वाद ले रहे हैं और इसके बाद वो लोग बाकी लोगों को भी कोविड का यह तोहफा दे रहे हैं. जब ये लोग मर जाएंगे तो सबको डबल कर्मा मिल जाएगा'.

एक दूसरे ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा है कि 'यहां कोविड से खुद को बचाने का अंतिम समाधान है. जिन्हें विश्वास है उन्हें कुंभ मेला में जाना चाहिए और जिन्हें विश्वास नहीं है, उन्हें चीन चले जाना चाहिए. क्योंकि ऐसा एकमात्र देश लगता है जहां कोई कोविड नहीं है'

वहीं, ऋचा चड्ढा ने भी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया 'सबसे ज्यादा फैलाने वाला इवेंट' बताया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details