'कबीर सिंह' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 70 करोड़ से ज्यादा - Kabir Singh collection
फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़, दूसरे दिन 22.71 करोड़ और तीसरे दिन 27.91 करोड़ यानी कि कुल मिलाकर 70.83 करोड़ का व्यापार कर लिया है.
!['कबीर सिंह' ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 70 करोड़ से ज्यादा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3650957-35-3650957-1561380877702.jpg)
Kabir Singh
मुंबई: अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़, दूसरे दिन 22.71 करोड़ और तीसरे दिन 27.91 करोड़ यानी कि कुल मिलाकर 70.83 करोड़ का व्यापार कर लिया है.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत फिल्म 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है.
भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित यह फिल्म 21 जून को रिलीज हुई थी.