मुंबईः वेटरन बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर गूगल इंडिया इन द ईयर ऑफ 2019 की सेकेंड मोस्ट सर्च की जाने वाली शख्सियत बन गईं हैं.
इस लिस्ट में टॉप पर हैं इंडियन एयर फॉर्स ऑफिशियल अभिनंदन वर्तमान. इनके बाद वेटरन सिंगर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. टॉप 5 ट्रेंड्स की लिस्ट में नेशनल अवॉर्ड् विनिंग एक्टर विकी कौशल भी शामिल हैं, लिस्ट में उनका स्थान पांचवां है.
लता मंगेशकर और 'कबीर सिंह' बने 2019 गूगल टॉप ट्रेंड्स का हिस्सा - गूगल 2019 ट्रेंड्स
गूगल इंडिया 2019 के टॉप ट्रेंड्स के मूवी कैटेगरी में साल की ब्लॉकबस्टर हिट शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर 'कबीर सिंह' टॉप पर है, तो स्वर कोकिला लता मंगेशकर मोस्ट सर्च्ड पर्सनालिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर.
पढ़ें- थीम पार्टी में सेलेब्स ने दिखाया अपना 90 का बॉलीवुड अवतार
साल की टॉप 10 ट्रेंड्स फिल्म लिस्ट में 'कबीर सिंह' के बाद दूसरे नंबर पर है रॉबर्ट डाउनी जूनियर स्टारर मार्वल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवेंजर्सः एंडगेम', उसके बाद नंबर आता है क्रिटकली अकलेम्ड और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आर रेटेड जॉकिन फोनिक्स स्टारर 'जोकर' का, इनके बाद क्रमशः 'कैप्टन मार्वल', ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30', अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल', इंडिया की ऑफिशियल ऑस्कर सेलेक्शन फिल्म 'गली बॉय', टाइगर श्रॉफ की 'वॉर', मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' और विकी कौशल की 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' लिस्ट में शामिल है.
दुनिया की टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्में 'अवेंजर्सः एंडगेम' और 'जोकर' को पछाड़ कर लिस्ट में टॉप करने वाली फिल्म 'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक है. ओरिजिनल ब्लॉकबस्टर फिल्म में विजय देवरेकोंडा और शालिनी पांडे लीड रोल में थे.
TAGGED:
google india top trends