दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 27, 2020, 11:45 PM IST

ETV Bharat / sitara

रिकॉर्ड प्राइ़ज मिलने के बावजूद '83' को ऑनलाइन रिलीज़ करने से कबीर ने किया इंकार

रणवीर सिंह अभिनीत आगामी फिल्म '83' को ऑनलाइन रिलीज़ करने से फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने इंकार कर दिया है. बीते दिनों से खबरें थीं कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

Ranveer Singh 83 not to release in OTT
Ranveer Singh 83 not to release in OTT

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म '83' को कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. बीते कई दिनों से खबरें थीं कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. हालांकि रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीश सरकार के बाद अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर ने भी इन खबरों को नकार दिया है.

1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनाई गई फिल्म '83' में रणवीर ने तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाई है. ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.

हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इसके डिजिटल रिलीज़ के लिए फिल्ममेकर्स को रिकॉर्ड पैसे देने को तैयार हैं.

सोशल मीडिया में भी यह खबरें छाई रहीं कि वैश्विक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने '83' के निर्माताओं को फिल्म बेचने के लिए 143 करोड़ का ऑफर दिया था.

ट्रेड के जानकारों का मानना है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का बिज़नेस करेगी.

फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इसे सीधे ऑनलाइन रिलीज़ करने के लिए मेकर्स को बहुत बड़ी रकम ऑफर की जा रही है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि ये फिल्म बड़े परदे पर ही रिलीज़ होगी.

कबीर खान ने कहा, "83 ऐसी फिल्म है जिसे इस कल्पना के साथ बनाया गया है कि इसे बड़े परदे पर महसूस किया जा सके और हम चीज़ों के सामान्य होने का इंतज़ार करने के लिए तैयार हैं और फिर हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करेंगे."

इससे पहले रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीश सरकार ने भी साफ किया था कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का कोई प्लान नहीं है.

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में कपिल देव बने रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है. इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, एमी व्रिक, जीवा, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल और आदिनाथ कोठारे भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details