मुंबईः मल्टीस्टारर रोमांटिक आइकोनिक फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' के रविवार को रिलीज हुए पूरे 13 साल हो चुके हैं. इस मौके पर फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा कि यह स्पेशल कास्ट के साथ एक स्पेशल फिल्म थी.
'कभी अलविदा न कहना' के पूरे हुए 13 साल, डायरेक्टर ने इस तरह जताई खुशी... - preity zinta
रोमांस के बादशाह किंग खान, शाहरूख खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'कभी अलविदा न कहना', जिसे शायद ही कोई कभी अलविदा कह पाएगा. आज उसकी रिलीज को पूरे 13 साल हो गए हैं. इस मौके पर फिल्ममेकर करण ने कुछ इस अंदाज में खुशी मनाई.
!['कभी अलविदा न कहना' के पूरे हुए 13 साल, डायरेक्टर ने इस तरह जताई खुशी...](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4105079-1090-4105079-1565512190992.jpg)
kank
पढ़ें- 'करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स', वीडियो सामने आने पर मचा है बवाल
धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियल टवीटर अकाउंट पर एक टवीट किया गया जिसमें लिखा था, "कुछ इस तरह का प्यार जिसे आप 'अलविदा' नहीं कह सकते हैं. कभी अलविदा न कहना के 13 साल."
Last Updated : Sep 26, 2019, 3:35 PM IST