दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : नीरज कुमार बबलू - sushant singh rajput suicide case

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई करेगी. जिसकी अनुमति आज सुप्रीम कोर्ट से मिल चुकी है. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस फैसले से तसल्ली हुई है.

justice now expected from supreme court verdict say sushant cousin
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : नीरज कुमार बबलू

By

Published : Aug 19, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 3:58 PM IST

पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के फैसले पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने बुधवार को प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस मामले में न्याय की उम्मीद बंधी है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा के विधायक नीरज कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यही हम नहीं सुशांत के प्रशंसक भी चाहते थे. उन्होंने कहा कि इस फैसले से तसल्ली हुई है.

उन्होंने आगे कहा, अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी, जिससे हम सभी को न्याय की उम्मीद बंधी है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद : नीरज कुमार बबलू

उल्लेखनीय है कि सुशांत ने कथित तौर पर 14 जून को अपने मुंबई आवास पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उनके पिता के. के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीवनगर में एक मामला दर्ज करवाया था. दर्ज प्राथमिकी में अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

पढ़ें : सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- सीबीआई करेगी केस की जांच

बाद में बिहार सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा की थी. इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कर पटना में दर्ज मामले को मुंबई भेजने का आग्रह किया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Aug 19, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details