दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जूही चावला के बेटे ने आस्ट्रेलिया में लगी आग के लिए दिए 300 पाउंड - Juhi Chawla son donates 300 pounds

'डर' अभिनेत्री जूही चावला के बेटे अर्जुन ने आस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड आस्ट्रेलियाई राहत कोष में दान किए हैं.

Juhi Chawla, Juhi Chawla news, Juhi Chawla updates, Juhi Chawla son donates 300 pounds, Juhi Chawla son news
Courtesy: Social Media

By

Published : Jan 17, 2020, 8:10 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के बेटे अर्जुन आस्ट्रेलिया में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें: Nimki Vidhayak: निमकी बन गई हैं सीएम, गंगा देवी की हुई हार

अर्जुन ने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड आस्ट्रेलियाई राहत कोष में दान किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं देश की वन संपदा को इस आग से काफी नुकसान पहुंचा हैं. अनुमान है कि इस घटना से कई अरब डॉलर की संपत्ति नष्ट हुई है.

अपने बेटे की पहल के बारे में बताते हुए जूही ने कहा, 'मुझे याद है कि उसने मुझसे कहा था कि आस्ट्रेलिया में लगी आग के कारण 50 करोड़ जानवरों की मौत हो चुकी है और उसने मुझसे पूछा कि 'इस बारे में आप क्या कर रही हैं?' मैंने कहा कि मैं अपने देश में कावेरी कॉलिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से पौधरोपण करने में मदद कर रही हूं.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'एक दिन बाद उसने मुझसे कहा, 'मैंने अपनी पॉकेट मनी से 300 पाउंड्स वहां भेज दिए हैं. मुझे आशा है कि वह सही जगह पर पहुंच जाएगा' मैं सच में काफी खुश हुई और भगवान का शुक्रिया अदा किया. मुझे यह सोचकर खुशी हुई कि उसका दिल सही स्थान पर है.'

अर्जुन फिलहाल ब्रिटेन में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.

बता दें जूही ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा, कन्नड़, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहीं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details