दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आर्यन खान के बेल बॉन्ड पर जूही चावला ने किए साइन, कल होगी रिहाई - aryan khan bail bond of 1 lakh

अभिनेता शाहरुख खान की दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला ने मुंबई की सेशन कोर्ट में आर्यन खान के एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर हस्ताक्षर किए. बेल ऑर्डर की कॉपी में देरी होने के कारण अब शनिवार को आर्यन खान की रिहाई होगी.

Juhi Chawla
Juhi Chawla

By

Published : Oct 29, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 7:46 PM IST

हैदराबाद :बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रूज ड्रग्स मामले में शुक्रवार को आर्यन खान का पांच पन्नों का बेल आर्डर जारी किया. वहीं, अभिनेत्री जूही चावला ने शुक्रवार को मुंबई की सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन खान के बेल बॉन्ड पर हस्ताक्षर किये. कोर्ट ने आर्यन खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. आर्यन खान को शुक्रवार को छोड़ा जाना था, लेकिन बेल आर्डर में देरी होने की वजह से अब शनिवार को आर्यन खान की रिहोई होगी. आर्यन खान मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं. कोर्ट ने बेल ऑर्डर जारी कर आर्यन खान पर शर्तें भी लागू की हैं.

आर्यन खान के बेल बॉन्ड पर जूही चावला ने किए साइन

बता दें, जूही चावला एक्टर शाहरुख खान की कोस्टार, बिजनेस पार्टनर और दोस्त हैं. जूही चावला आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर सह-मालिक हैं. शाहरुख और जूही ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें डर और येस बॉस जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

-जेल से छूटने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की आर्यन खान पर शर्तें-

क्रूज ड्रग्स केस में हाईकोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत देने के साथ निम्नलिखित शर्तें जारी की हैं.

  • आर्यन खान बिना बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते हैं.
  • आर्यन खान को स्पेशल कोर्ट में अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा.
  • मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन, इसलिए इस पर कोई बयान ना दें.
  • किसी दूसरे आरोपी से किसी भी तरह का कोई संपर्क ना करें.
  • आर्यन खान को हर शुक्रवार 11 से 2 बजे के बीच एनसीबी में पेश होना होगा

गौरतलब है कि आर्यन खान बीते 26 दिन से मुंबई की सबसे बड़ी ऑर्थर रोड जेल में बंद थे. आर्यन खान के वकील के मुकुल रोहतगी ने बृहस्पतिवा को बताया था कि आर्यन खान को शुक्रवार या फिर शनिवार को जरूर जेल से रिहा कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं : आर्यन की जमानत पर बॉलीवुड ने दी प्रतिक्रिया, 'मन्नत' के बाहर जुटे फैंस

Last Updated : Oct 29, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details