दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वॉट्सएप विवाद पर बोलीं जुही- मुफ्त के नाम पर छिनी जा रही आजादी - जब कोई चीज मुफ्त होती है

जूही चावला ने आज सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप और फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब कोई चीज मुफ्त होती है, तब आपकी स्वतंत्रता उसकी कीमत होती है.

Juhi Chawla on WhatsApp,When anything is free, your freedom is the price
जूही ने व्हाट्सएप पर कहा : जब कोई चीज मुफ्त होती है, तब आपकी स्वतंत्रता उसकी कीमत होती है

By

Published : Jan 18, 2021, 8:19 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप और फेसबुक पर कमेंट करते हुए कहा है कि जब कुछ भी मुफ्त होता है, तो उसकी कीमत आपकी स्वतंत्रता होती है.

बता दें कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मो पर कटाक्ष करते हुए, जूही ने ट्विटर पर एक नोट साझा किया जिसमें लिखा था, 'जब कोई चीज मुफ्त होती है, तब आपकी स्वतंत्रता उसकी कीमत होती है.'

अभिनेत्री ने नोट के साथ लिखा, 'डेसमंड टूटू ने एक बार कहा था, जब मिशनरी अफ्रीका आए थे, तो उनके पास बाइबल थी और हमारे पास जमीन थी. उन्होंने कहा, 'हमें प्रार्थना करने दो. 'हमने अपनी आंखें बंद कर ली, जब हमने आंखें खोली, हमारे पास बाइबल थी और उनके पास जमीन थी.'

'ठीक उसी तरह, जब सोशल नेटवर्किंग आया, तो उनके पास वॉट्सएप और फेसबुक था और हमारे पास स्वतंत्रता थी. उन्होंने कहा कि यह मुफ्त है. हमने अपनी आंखें बंद कर ली, जब हमने आंखें खोली, हमारे पास वॉट्सएप और फेसबुक था और उनके पास हमारी स्वतंत्रता थी.'

पढ़ें : जूही चावला ने दिया भूमिहीन किसानों को अपने फॉर्महाउस में खेती का न्योता

उन्होंने कहा, 'कोई चीज मुफ्त होती है, तब आपकी स्वतंत्रता उसकी कीमत होती है. क्या आप सहमत हैं.'

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details