मुंबई :कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी ठप पड़ी हुई है.
सभी सितारे अपने घरों में सेल्फ आइसोलेशन में हैं. सोशल मीडिया के जरिए वह इन दिनों अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं.
लॉकडाउन के चलते फैन्स के साथ अब सेलेब्स भी पुराने पन्नों को पलट रहे हैं. इन पन्नों में पुरानी यादें हैं, जिनसे कहीं न कहीं इन सेलेब्रिटीज के फैंस भी जुड़े हैं.
हाल ही में जूही चावला अपने परिवार के साथ लंदन से लौटी हैं. जिसके बाद से वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं. लॉकडाउन के दौरान जूही ने भी अपनी पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए कई मीठी यादों को फिर से ताजा कर लिया. वहीं, सोनाली बेंद्रे ने भी कुछ ऐसा ही करके फैंस को प्रेरित किया है.
जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर उन दिनों की हैं, जब जूही बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हुआ करती थी. अभिनेत्री ने लॉकडाउन में लोगों को मोटिवेट करने के लिए एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, सलीम साहब की एक बात सुनकर इस तस्वीर को शेयर करने का मन किया- मुस्कान संक्रामक है, आइए शुरू करें. जूही ने इस कैप्शन के साथ फैंस को ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने के लिए प्रेरित भी किया है.
कैंसर की जंग जीतकर लौटीं सोनाली बेंद्रे फिलहाल कोरोना वायरस के चलते सेल्फ आइसोलेशन में हैं. सोनाली ने अपने यंगर डेज की तस्वीर पोस्ट करके लिखा, अगर मैं लौट सकूं और अपने 20 साल की उम्र में ख़ुद से कह सकूं तो कहूंगी कि कभी उम्मीद मत छोड़ना.
बता दें हाल ही में सोनाली ने कैंसर को मात देकर अपने जीवन को फिर से रंगीन किया है. कुछ दिन पहले सोनाली ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने इम्युनिटी पावर को स्ट्रॉंग करने के लिए 3 उपाए बताए थे.