दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेत्री जूही चावला 5जी के खिलाफ पहुंची हाई कोर्ट, सुनवाई दो जून को - जूही चावला पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने देशभर में 5जी वायरलेस नेटवर्क लगाए जाने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अभिनेत्री ने दावा किया है कि 5जी वायरलेस नेटवर्क से नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा.

जूही चावला पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट
जूही चावला पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट

By

Published : May 31, 2021, 3:07 PM IST

Updated : May 31, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली :बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने देशभर में 5जी वायरलेस नेटवर्क लगाए जाने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अभिनेत्री ने दावा किया है कि 5जी वायरलेस नेटवर्क से नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा.

उच्च न्यायालय ने 5जी वायरलेस नेटवर्क को लागू करने के खिलाफ दायर अभिनेत्री जूही चावला की याचिका को दूसरी पीठ के पास स्थानांतरित किया. मामले पर दो जून को सुनवाई होगी.

जूही चावला पहुंचीं दिल्ली हाईकोर्ट, भारत में 5जी मोबाइल नेटवर्क लागू करने का मामला

मामला सुनवाई के लिये न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के पास आया, जिन्होंने मामले को दो जून को सुनवाई के लिए इसे दूसरी पीठ के समक्ष स्थानांतरित कर दिया. चावला ने कहा कि यदि दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती हैं, तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा.

ये भी पढ़ें : कियारा ने पाेस्ट की नई तस्वीर, दिखाया अपने अंदर की मत्स्यांगना भावना काे

उन्होंने कहा कि इन 5जी योजनाओं से मनुष्यों पर गंभीर, अपरिवर्तनीय प्रभाव और पृथ्वी के सभी पारिस्थितिक तंत्रों को स्थायी नुकसान पहुंचने का खतरा है.

अधिवक्ता दीपक खोसला के माध्यम से दायर याचिका में अधिकारियों को यह स्पष्ट करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि 5जी प्रौद्योगिकी मानव जाति, पुरुष, महिला, वयस्क, बच्चे, शिशु, जानवरों और हर प्रकार के जीवों, वनस्पतियों के लिए सुरक्षित है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 31, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details