नई दिल्ली :बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने देशभर में 5जी वायरलेस नेटवर्क लगाए जाने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. अभिनेत्री ने दावा किया है कि 5जी वायरलेस नेटवर्क से नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा.
उच्च न्यायालय ने 5जी वायरलेस नेटवर्क को लागू करने के खिलाफ दायर अभिनेत्री जूही चावला की याचिका को दूसरी पीठ के पास स्थानांतरित किया. मामले पर दो जून को सुनवाई होगी.
मामला सुनवाई के लिये न्यायमूर्ति सी हरिशंकर के पास आया, जिन्होंने मामले को दो जून को सुनवाई के लिए इसे दूसरी पीठ के समक्ष स्थानांतरित कर दिया. चावला ने कहा कि यदि दूरसंचार उद्योग की योजनाएं पूरी होती हैं, तो पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति, कोई जानवर, कोई पक्षी, कोई कीट और कोई भी पौधा इसके प्रभाव से नहीं बच सकेगा.