'जजमेंटल है क्या' पर फिर आई मुसीबत, मेकर्स पर लगा पोस्टर चुराने का आरोप
कंगना रनौत और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से जुड़े विवाद खत्म ही नहीं हो रहे हैं. फिल्म के टाइटल और पत्रकार विवाद के बाद, अब इसके साथ एक और विवाद जुड़ गया है. इस पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है.
बुडापेस्ट: कंगना रनौत और राजकुमार स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में रही है. फिल्म की रिलीज से पहले प्रमोशन के दौरान कंगना की एक पत्रकार से झड़प भी हो गई थी. यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब यह फिल्म एक और विवाद में फंस गई है.
दरअसल, इस पर पोस्टर चुराने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप हंगरी की रहने वाली फोरा बोरसी नाम की महिला ने लगाया है, जो कि एक फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट हैं.
'जजमेंटल है क्या' के एक पोस्टर में कंगना के चेहरे पर एक काली बिल्ली के चेहरे को दिखाया गया है. यह पोस्टर फ्लोरा के पोस्टर से काफी मिलता है.
फ्लोरा ने कंगना की फिल्म के पोस्टर और अपने पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनके प्रॉडक्शन हाउस को टैग करते हुए लिखा, 'इस मूवी के पोस्टर ने मेरी कला को चोरी किया. क्या मुझे कोई बता सकता है कि क्या हो रहा है? यह बिल्कुल भी सही नहीं है.'