दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जजमेंटल है क्या ने पहले वीकेंड में कमाए इतने करोड़! - jimmy shergil

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और बॉलीवुड के यंग टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव की लेटेस्ट रिलीज 'जजमेंटल है क्या' का पहला वीकेंड समाप्त हो चुका है. अच्छे खासे रिव्यूज के साथ शुरू हुई फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की.

rr

By

Published : Jul 29, 2019, 8:11 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत और टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव की लेटेस्ट रिलीज जजमेंटल है क्या जो फिल्म क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज के साथ रिलीज हुई थी, ने अपने पहले वीकेंड पर काबिले तारीफ शुरूआत की.


साइकोलोजिकल थ्रिलर कॉमेडी जजमेंटल है क्या ने अपने पहले वीकेंड पर 19.25 करोड़ की अच्छी कमाई की है.

फिल्म जजमेंटल है क्या में क्वीन के 6 साल बाद ये डायनामिक डुओ दोबारा से एक साथ स्क्रीन पर नजर आए हैं. क्वीन में इस जोड़ी ने लोगों का दिल जीतने के बाद एक बार फिर से जजमेंटल है क्या के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार है.

पढ़ें- 'जजमेंटल है क्या': HD में लीक हुई फिल्म, कमाई पर पड़ सकता है असर



जजमेंटल है क्या ने सामान्य सी शुरूआत के साथ शुक्रवार को 4.5 करोड़ की कमाई की. लेकिन फिल्म के बिजनेस में उछाल दिखाई दिया और शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की और बढ़त को बनाए रखे हुए इतवार को भी 7.75 करोड़ तक की कमाई की.

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर साइकोलोजिकल थ्रिलर जजमेंटल है क्या के बिजनेस में शनिवार और रविवार की कमाई के साथ सॉलिड ग्रोथ नजर आ रहा है. साथ ही फिल्म को आयुष्मान स्टारर आर्टिकल 15 की कमाई के साथ भी कम्पेयर किया जा रहा है.

हालांकि कई सारी कंट्रोवर्सीज से घिरी जजमेंटल है क्या की ओपनिंग कंगना की डायरेक्टोरियल डेब्यू मनिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी जिसने 8.75 करोड़ कमाए थे से कम है.

प्रकाश कोवेलामुडी द्वारा डायरेक्टेड जजमेंटल है क्या एक साइकोलोजिकल थ्रिलर-ब्लैक कॉमेडी है. फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है और कंगना-राव की अमेंजिंग ऑन स्क्रीन जोड़ी के अलावा फिल्म मे जिमी शेरगिल भी अहम रोल में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details