मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत और राजकुमार राव अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को लेकर चर्चे में चल रहे हैं.
फिल्म ने शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है.
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की पर्दे पर अच्छी ओपनिंग हुई है.
आपको बता दें इससे पहले राजकुमार और कंगना ने फिल्म 'क्वीन' में साथ काम किया था और अब 'जजमेंटल है क्या' में दोनों पांच साल बाद फिर पर्दे पर साथ नजर आए हैं.
पहले दिन फिल्म ने 5.40 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन इसने 8.02 करोड़ का बिजनेस किया. कुल मिलाकर अब तक फिल्म ने 13.42 करोड़ की कमाई की है.