दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Judgemental hai kya Trailer: एक रहस्यमय मर्डर मिस्ट्री में खुद को फसते-फसाते कंगना और राजकुमार - kangana ranaut

कंगना रनौत और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक मर्डर के कातिल को ढूंढता दिखाया गया है. जहां बॉबी उर्फ कंगना रनौत और केशव उर्फ राजकुमार राव खुद को इस मर्डर से बचाते और एक-दूसरे को फंसाते नजर आ रहे हैं. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

Judgemental hai kya Trailer Out

By

Published : Jul 2, 2019, 9:22 PM IST

मुंबई : कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में दोनों ही स्टार्स का बिलकुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. जिसे देख आप जरूर कहेंगे कि शायद सच में आप "जजमेंटल है क्या."

जी हां.....कंगना रनौत और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म कई कारणों की वजह से सुर्खियों में अपनी जगह बनाए हुए है. फिल्म की रिलीज डेट का ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के क्लैश होने से लेकर फिल्म के मनाम बदलने तक. इन सभी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से लोगों को ट्रेलर का भी इंतजार था.

पढ़ें- 'किसी पर भरोसा न करें' की चेतावनी के साथ "मेंटल है क्या" का मोशन पोस्टर जारी

ट्रेलर में एक मर्डर के कातिल को ढूंढता दिखाया गया है. जहां बॉबी उर्फ कंगना रनौत और केशव उर्फ राजकुमार राव खुद को इस मर्डर से बचाते और एक-दूसरे को फसाते नजर आ रहे हैं. कंगना ट्रेलर के शुरूआत में अटपटी चीजें करती नजर आ रही हैं. वहीं केशव एक नॉर्मल लाइफ जीते नजर आ रहे हैं और कंगना को उससे ऑब्सेशन हो जाता है. जिसके बाद होता है एक मर्डर और पुलिस लग जाती है कातिल को ढूंढने.

पढ़ें- 'मेंटल है क्या' के टाइटल पर आपत्ति को लेकर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात...

'जजमेंटल है क्या' के पोस्टर्स देखने के बाद भी लोगों को यह देखने का इंतजार था कि फिल्म कंगना और राजकुमार इस बार अपनी एक्टिंग का क्या कमाल दिखाने वाले हैं. कहा जा रहा था कि कंगना और राजकुमार साथ में रोमांस करते नजर आएंगे मगर पोस्टर से यह रोमांस की जगह कुछ और नजर आ रहा है.

पढ़ें- Mental Hai Kya : नया मोशन पोस्टर जारी, सस्पेंस से भरा है कंगना का लुक

फिल्म को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस एकता कपूर ने किया है. इस फिल्म में राजकुमार राव, कंगना रनौत, अमायरा दस्तूर और जिम्मी शेरगिल मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details