दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लाइव कॉन्सर्ट पर बोले जुबिन नौटियाल, इतना तो कर ही सकता हूं - जुबिन नौटियाल डिजिटल कॉन्सर्ट

बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल देहरादून में हैं और वह घर से नया डिजिटल कॉन्सर्ट का आयोजन करने जा रहे हैं, इस बारे में उन्होंने कहा कि अगर वह इससे फैंस को थोड़ी खुशी मिलती है तो वह इतना तो कर ही सकते हैं. कॉन्सर्ट रविवार को आयोजित होगा.

ETVbharat
लाइव कॉन्सर्ट पर बोले जुबिन नौटियाल, इतना तो कर ही सकता हूं

By

Published : Apr 23, 2020, 9:46 AM IST

देहरादून: अपने गाने 'काबिल हूं' और 'जिंदगी कुछ तो बता' से प्रसिद्धि बटोर चुके गायक जुबिन नौटियाल कोविड-19 लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए एक वर्चुअल संगीत कॉन्सर्ट का आयोजन करेंगे.

लॉकडाउन के दौरान उनका यह दूसरा वर्चुअल कॉन्सर्ट है.

इस बारे में जुबिन ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि लॉकडाउन बढ़ गया है और बहुत सारे फैन हैं जिन्होंने मुझे फिर से गिग का आयोजन करने के लिए लिखा. ईमानदारी से कहूं तो मैं भाग्यशाली रहा हूं जो अपने परिवार के साथ देहरादून में हूं. मैं लॉकडाउन में बॉम्बे एक कमरे में रह सकता था और इसमें से कुछ भी नहीं कर सकता था. लेकिन तीन संगीतकारों और ध्वनि उपकरण से भरे कमरे के साथ लॉकडाउन होना वास्तव में भाग्यशाली है.'

उन्होंने आगे कहा, 'तो इतना तो मैं कर ही सकता हूं और अपने शुभचिंतकों के लिए एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम कर सकता हूं और इस कठिन समय में उन्हें मुस्कुराते हुए देख सकता हूं. यहां तक कि अगर मैं अपनी आवाज के माध्यम से अपने श्रोताओं को 30 मिनट तक शांति दे सकता हूं, तो मुझे लगेगा कि मैंने समाज के लिए कुछ किया है.'

पढ़ें- सत्यजीत रे पुण्यतिथि : भारतीय सिनेमा के रचनाकार जिन्हें अकेडमी वालों ने घर पर ऑस्कर दिया !

कॉन्सर्ट जुबिन के आधिकारिक फेसबुक / टिकटॉक / यूट्यूब पेज पर रविवार को शाम 4 बजे से लाइव स्ट्रीम होगा.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details