हैदराबाद :यूथ के दिलों पर अपनी जादूगरी आवाज से राज करने वाले मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए गुड न्यूज है. जुबिन बीते कुछ दिनों से डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. जुबिन को एक्ट्रेस निकिता दत्ता संग कई बार स्पॉट होते हुए देखा गया है. तब से दोनों को लेकर उनके अफेयर की खबरें उड़ रही हैं. वहीं, कथित कपल को बार-बार डिनर और लंच पर भी स्पॉट होते देखा जा रहा है. एयरपोर्ट भी दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था. लॉन्ग टाइम से सिंगल रहे सिंगर जुबिन नौटियाल के फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि उनके चहेते सिंगर अब शादी करने जा रहे हैं.
मीडिया की मानें तो, जुबिन और निकिता का परिवार आपस में मिल चुका है. निकिता सिंगर जुबिन के घर उत्तराखंड अपने परिवार संग गई थीं और इसके बाद जुबिन मुंबई में निकिता के परिवार से मिल शादी के बारे में बात कर चुके हैं.
इधर, निकिता और जुबिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट को आगे बढ़-बढ़कर लाइक कर रहे हैं. दोनों के बीच प्यार की तपन इन पोस्ट के जरिए ही देखी जा रही है. इससे जुबिन के फैंस को यकीन हो गया है कि 'दिल गलती कर बैठा है' फेम सिंगर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.