हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपने फैंस से कितने जुड़े हुए हैं, यह इन दिनों वायरल हो रहे एक्टर के एक वीडियो से पता चल रहा है. दरअसल, अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे जूनियर एनटीआर के एक फैन ने एक्टर से बात करने की इच्छा जताई. जूनियर एनटीआर ने भी अपने फैन का दिल नहीं तोड़ा और उसके सामने अपना दिल खोलकर रख दिया. गौरतलब है कि यह मरीज एक्टर जूनियर एनटीआर का डाई हार्ड फैन है.
आंध्र प्रदेश में जिला ईस्ट गोदावरी स्थित एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मरीज कोप्पडी मुरली किडनी की समस्या से जूझ रहा है. मुरली की हमेशा से जूनियर एनटीआर से मिलने की इच्छा रही है. ऐसे में मुरली अस्पताल में एनटीआर से बात करना चाहता था. जब यह बात एक्टर जूनियर एनटीआर को पता चली तो उन्होंने मुरली को बड़ा सरप्राइज दिया.
जूनियर एनटीआर ने अपने इस डाई हार्ड फैन से वीडियो कॉल पर बात की. मुरली के लिए इस पल पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. एक्टर ने अपने इस फैन की मदद करने का आश्वासन भी दिया है और कहा कि वह जल्द ठीक होकर घर लौट जाएंगे. वहीं, मुरली के परिवार ने एक्टर जूनियर एनटीआर का दिल से अभिवादन किया है.