मुंबई:साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और महान फील्डर जॉन्टी रोड्स ने आखिरकार रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'गली बॉय' देख ही ली. फिल्म ने उन्हें हंसाया, रुलाया और उनके रोंगटे खड़े कर दिए. जॉन्टी पिछले साल जब भारत आए थे तो वह सिद्धांत चतुर्वेदी से मिले थे.
पढ़ें: शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म 'गली बॉय' में एमसी शेर का किरदार निभाया था. सिद्धांत से ही जॉन्टी ने गली बॉय के बारे में सुना था. उन्हें फिल्म का म्यूजिक बहुत पसंद आया था. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर जॉन्टी एक बार फिर से जब भारत आए तो उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' भी देख ली. फिल्म पर खिलाड़ी का रिएक्शन भी आ गया है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन्टी ने कहा, 'जबसे मैं सिद्धांत चतुर्वेदी से मिला हूं तबसे मैं गली बॉय के साउंड ट्रैक्स सुन रहा हूं. आखिरकार मैंने पूरी फिल्म भी देख ही ली. सबटाइटल्स के लिए शुक्रिया. मैं हंसा, रोया, और मूवी देखते वक्त मेरे रोंगटे भी खड़े हो गए.'
इसी के साथ उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट को टैग भी किया. सिद्धांत चतुर्वेदी ने जॉन्टी की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, 'ओ हां, मुझे खुशी है सर कि आपको फिल्म पसंद आई.'