दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गायिका जोनिता गांधी ने पेश किया 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन - जोनिता गांधी दिस क्रिसमस'

भारतीय-कनाडाई गायिका जोनिता गांधी ने क्रिसमस के मौके पर अपने फैन्स को क्रिसमस का तोहफा दिया है. उन्होंने 90 के दशक के 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन लॉन्च किया है. गाना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

Jonita Gandhi unveils new version of This Christmas
गायिका जोनिता गांधी ने पेश किया 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन

By

Published : Dec 22, 2020, 5:21 PM IST

मुंबई : गायिका जोनिता गांधी क्रिसमस के जश्न के मूड में हैं. उन्होंने 'दिस क्रिसमस' गाने का एक नया वर्जन लॉन्च किया है. जोनिता ने इस गाने के लिए संगीतकार डेविड जोसेफ और आलोक मेरविन के साथ काम किया है.

उन्होंने कहा, 'क्रिसमस हमेशा वर्ष का विशेष समय होता है. खासकर कि तब जब आप कनाडा में बड़े हुए हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जा रहे हैं, हर रेडियो स्टेशन और मॉल में नवंबर के अंत से क्रिसमस तक बिना रुके क्रिसमस के गाने बजते हैं.'

गायिका ने आगे कहा, 'क्रिसमस के समय एक अलग ही खुशी रहती है और इस साल तो ये और भी खास है कि हम कैसे दुनिया में खुशी फैला सकते हैं. इसलिए मैंने संगीत के जरिए ऐसा करने के बारे में सोचा. संगीतकार डेविड और आलोक के साथ 90 के दशक के 'दिस क्रिसमस' का नया वर्जन लॉन्च किया. मुझे खुशी है कि हम एक साथ वीडियो भी शूट कर पाए. मुझे आशा है कि जितना मजा मुझे ये गाना करने में आया, वैसा ही आनंद आपको इसे सुनकर मिलेगा.'

पढ़ें : प्रियंका और राजकुमार राव की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का दमदार ट्रेलर रिलीज

बता दें कि गाना डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details