मुंबईः कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच लोगों का मूड हल्का करने के लिए अपनी हर कोशिश कर रही हैं. शुक्रवार को, उन्होंने हंसाने वाला वीडियो साझआ किया जिसमें वह जानलेवा वायरस को धमकी देते हुए दिख रहे हैं.
जॉनी वीडियो में मजेदार अंदाज में कहते हैं, 'कोरोना... अब तेरा रोना शुरु हो जाएगा.. ऐसा भागेगा तू... भागेगा तू कोरोना ... मांगेगा न तू पानी... इंडिया में घुसने की कर बैठा जो तू नादानी... तेरी मरेगी नानी...हम हिंदुस्तानी.'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, #कोरोना को वॉर्निंग.. वॉर्निंग... #हमहिंदुस्तानी #इंडियाफाइट्सकोरोना #घरबैठोइंडिया #कोविड19.'
जॉनी के मोनोलॉग पर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए.