दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीर - steve austin

डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार जॉन सीना ने पूर्व अमेरिकी पहलवान स्टीव ऑस्टिन की तस्वीर पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के चेहरे को लगाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की शिल्पा शेट्टी की ये तस्वीर

By

Published : Jul 13, 2019, 11:32 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की यह फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड के नाम से मशहूर हैं और जॉन ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा, "स्टोन कोल्ड शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को यह तस्वीर इतनी पसन्द आई कि इसको रीपोस्ट करते हुए कहा,'यह बेहद मजेदार है.

शिल्पा ने जॉन सीना को भी टैग किया है.

अब बात यह उठती है कि जॉन सीना ने शिल्पा की तस्वीर ही क्यों लगाई?

दरअसल शिल्पा और जॉन पहले भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से बात कर चुके हैं.

जब शिल्पा के बेटे वियान राज कुंद्रा ने नाओ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में जॉन सीना के प्रति अपने प्यार का खुलासा किया था.

जॉन सीना ने इसके जवाब में वियान से कहा था, "हे वियान, मैं आपका दोस्त जॉन सीना.

मैंने आपका वीडियो और आपके मसल्स देखे हैं.

मुझे वापस जिम जा कर खुद पर काम शुरू करना पड़ा. आप मुझे यह गाना गाते हुए दिख रहे हैं, 'माई टाईम इज अप, योर टाईम इज नाउ.'

जॉन सीना ने वियान राज कुंद्रा के लिए स्पेशल मैसेज भी भेजा था.

बेटे के इंटरव्यू का वीडियो शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

शिल्पा लंबे समय बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं.

उन्होनें कहा कि हिंदी फिल्मों से मेरा नाता अब भी बना हुआ है.

जल्द ही मैं सिनेमा में अपनी नई पारी की शुरुआत करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details