हैदराबाद :अरशद वारसी बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाते हैं. फिल्मों में उनके अभिनय का अंदाज सबसे जुदा है. अरशद वारसी हर किरदार में खुद को आसानी से फिट कर लेते हैं. इन दिनों अरशद वारसी अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इतनी जबरदस्त बॉडी बना ली है कि दुनिया के मशहूर रेसलर जॉन सीना ने भी उनकी तस्वीर साझा की है.
अरशद वारसी ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर अरशद वारसी ने लिखा, 'अभी बहुत दूर जाना है...लेकिन शरीर को शेप में लाना मेरा अगला प्रोजेक्ट है.'
तस्वीर की बात करें तो इसमें अरशद ने कोलार्ज में दो तस्वीरें डाली हैं. पहली तस्वीर में वह साइड पोज दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने पिंक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है. वहीं, दूसरी तस्वीर में काले रंग की बनियान में अरशद अपनी बॉडी शो करते दिख रहे हैं.
अरशद वारसी के इस पोस्ट को दुनिया के मशहूर रेसलर जॉन सीना ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जॉन सीना अकसर भारतीय अभिनेताओं की तस्वीरें शेयर कर चर्चा में आते रहते हैं.