मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की एक और पावर-पैक थ्रिलर 'अटैक' अगले साल स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले रिलीज होने के लिए तैयार है. इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया.
पढ़ें: पागलपंती का पहला गाना रिलीजः 'तुम पर हम हैं अटके यारा' पर नाचे जॉन, इलियाना
जैकलिन फर्नांडीस और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत एक्शन थ्रिलर अगले साल 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर आएगी. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. लक्ष्य राज आनंद, धीरज वाधवन, पीईएन स्टूडियोज, जॉन के जे.ए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर द्वारा निर्मित फीचर के साथ अपना निर्देशन कर रहे हैं.
अक्टूबर के अंत में, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके फिल्म के लिए अपनी तैयारी की एक झलक दिखाई थी, जिसमें वह एक विशेषज्ञ के तहत रिवॉल्वर को संभालने की ट्रेनिंग कर रहे थे.