दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉन अब्राहम की मलयाली सिनेमा में एंट्री, फिल्म 'माइक' से धमाल मचाने को तैयार - movie Mike

'माइक' में अनास्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम की अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण बुधवार से मैसूरु में शुरू हो गया. फिल्म आशिक अकबर अली ने लिखी है. निर्माताओं ने एक बयान में यह जानकारी दी.

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

By

Published : Oct 20, 2021, 10:12 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम आगामी फिल्म 'माइक' में निर्माता के रूप में काम करके मलयाली सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं. अब्राहम के बैनर जे ए एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनने वाली मलयाली भाषा की इस फिल्म का निर्देशन विष्णु प्रसाद करेंगे. यह अभिनेता रणजीत सजीव की पहली फिल्म होगी.

जॉन अब्राहम

'माइक' में अनास्वरा राजन, जिनू जोसेफ, अक्षय राधाकृष्णन, अभिराम और सिनी अब्राहम की अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण बुधवार से मैसूरु में शुरू हो गया. फिल्म आशिक अकबर अली ने लिखी है. निर्माताओं ने एक बयान में यह जानकारी दी.

जॉन अब्राहम को पिछली बार इस साल फिल्म सत्यमेव जयते-2 में देखा गया था. अगले साल 2022 में जॉन अब्राहम फिल्म अटैक, तारा वर्सेज बिलाल, एक विलेन रिटर्न और शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान में बतौर विलेन देखा जाएगा.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details