मुंबईः 'बाटला हाउस' में अपनी आउटस्टैंडिंग पर्फोर्मेंस से दर्शकों को चौंकाने के बाद एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'अटैक' में अपने पावर-पैक्ड रोल की तैयारी जमकर कर रहे हैं.
फॉर्स स्टार ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह शूटिंग के लिए एक्सपर्ट् से ट्रेनिंग ले रहे हैं.
शेयर किए वीडियो में कई हथियार टेबल पर रखे हुए हैं जिनमें से जॉन एक रिवॉल्वर उठाते हैं और शॉट मारने की कोशिश करते हैं.
जॉन 'अटैक' के लिए कर रहे हैं जबरदस्त तैयारी, शेयर किया BTS वीडियो - john abraham upcoming film attack
एक्शन स्टार जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'अटैक' की जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक्शन की तैयारियों का वीडियो शेयर किया है.
![जॉन 'अटैक' के लिए कर रहे हैं जबरदस्त तैयारी, शेयर किया BTS वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4913230-600-4913230-1572453961974.jpg)
john abraham shared attack prep bts
पढ़ें- Pagalpanti: सॉन्ग लॉन्च इवेंट में दिखी सितारों की फुल 'पागलपंती'
अभिनेता ने बीटीएस वीडियो को कैप्शन दिया, 'अटैक #मेरी अगली एक्शन फिल्म.'
फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं धीरज वाधवान, अजय कपूर और जॉन की खुद की प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट. फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है.