दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉन अब्राहम ने आउटसाइडर-इनसाइडर डिबेट पर रखी अपनी राय

फिल्म जगत में इन दिनों आउटसाइडर-इनसाइडर को लेकर काफी बहस चल रही है. अब तक इस मुद्दे पर बहुत सारे लोगों अपनी-अपनी राय रखी. अब एक्टर जॉन अब्राहम ने भी इस विषय पर अपनी बात रखी है. जिसमें उन्होंने इसे 'ट्विटर ट्रेंडिंग कल्चर' बताया.

John Abraham opens up on insider-outsider debate
जॉन अब्राहम ने आउटसाइडर-इनसाइडर डिबेट पर रखी अपनी राय

By

Published : Sep 14, 2020, 1:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास बनाई है. इस इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था.

हाल ही में जॉन ने इन दिनों चल रहे इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस पर अपनी राय रखी है. एक्टर ने इसकी तुलना 'ट्विटर ट्रेंडिंग कल्चर' से की.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा कि हर किसी का अपना सफर होता है. अपने चैलेंजेज होते हैं और यहां इस इंडस्ट्री में केवल दो विकल्प हैं, या तो काम करो या फिर बैठकर बस जहर घोलते रहो.

उन्होंने आगे कहा, जब मैंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी तो मैं एक आउटसाइडर ही था. बता दें, जॉन अब्राहम को इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं.

जॉन का कहना है कि नए लोग जो इंडस्ट्री में आ रहे हैं और जो युवा यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं वह सभी खुद के लिए विकल्प ढूंढें. अगर कोई काम नहीं मिलता है तो खुद के लिए काम बनाना सीखें.

इंडस्ट्री में आने वाले युवाओं के लिए जॉन ने काफी अच्छी बातें कही हैं.

पढ़ें : शिवसेना पर कंगना का हमला- 'सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन'

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इस समय संजय गुप्ता की क्राइम ड्रामा फिल्म 'मुंबई सागा' में व्यस्त हैं. इसके अलावा भी जॉन के पास कई फिल्में हैं. जिनमें 'सत्यमेव जयते 2' और 'अटैक' शामिल है.

गौरतलब है कि जॉन अब्राहम ने 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आजे वह इंडस्ट्री के सबसे सफल एक्टर-प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details