मुंबईः अभिनेता जॉन अब्राहम ने ऐसी किसी भी बात को नहीं स्वीकारा है कि वह अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में तीन किरदार निभाने वाले हैं.
हाल ही में, इंटरनेट पर यह खबर फैल रही थी कि मिलाप जवेरी के निर्देशन में बन रही फिल्म में अभिनेता तीन अलग-अलग किरदार में नजर आएंगे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह खबरें और रिपोर्ट्स सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट थी और कुछ नहीं.
जॉन के मुताबिक, 'सत्यमेव जयते 2' को पहली फिल्म से बिलकुल अलग तरीके से पेश किया जाएगा. आगामी फिल्म 2018 में रिलीज हुई 'सत्यवेम जयते' का सीक्वल है.
पढ़ें- मई-जून तक राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे रजनीकांत, फैंस का आया ऐसा रिएक्शन
बड़े एंटरटेनमेंट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने कहा, 'पहली फिल्म ओरिजिनल तौर पर बहुत बड़े वर्ग(मासेस) के लिए थी. लेकिन इस बार, हम कुछ मौजूदा मुद्दों को चुनौती देते हुए खास लोगों(क्लासेस) तक भी पहुंचने की कोशिश करेंगे.'
ट्रिपल रोल की अफवाहों पर अभिनेता इंटरव्यू में सीधे जवाब देने से बचते दिखे और कहा, 'मिलाप अभी भी कुछ कैरेक्टर्स के विकास पर काम कर रहे हैं और हो सकता है कि वह मुझे अन्य रोल्स में भी देखना चाहें. लेकिन अभी भी इस पर बातचीत चल रही है. तो, मैं नहीं कह सकता कि मेरा फिल्म में एक, दो या तीन रोल होगा कि नहीं.'
'सत्यमेव जयते 2' गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)