दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला ने शुरू की 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग - Divya Khosla Kumar

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग शुरू कर दी है. सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें जॉन और दिव्या के अलावा फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी भी नजर आ रहे हैं.

John Abraham, Divya Khosla Kumar kick-start shooting of 'Satyameva Jayate 2'
जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला ने शुरू की 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग

By

Published : Oct 21, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 5:55 PM IST

मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने बुधवार को लखनऊ में आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरों में जॉन एक सफेद रंग के कुर्ते और एक जैकेट में दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं दिव्या लाल रंग की बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

जॉन और दिव्या के अलावा तस्वीर में इस फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी भी नजर आ रहे हैं.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सेट से आई इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए बताया कि 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

बता दें, लॉकडाउन के कारण शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब लखनऊ में फिर से शूटिंग करने के लिए हरी झंडी मिल गई है. शूटिंग के दौरान सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन होगा.

सूत्रों के अनुसार फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 तक चलेगी. इस फिल्म को भूषण कुमार और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस करेंगे. वहीं मिलाप जावेरी इसका निर्देशन करेंगे.

'सत्यमेव जयते 2' साल 2018 में आई एक्शन फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है. 'सत्यमेव जयते' में भी जॉन अब्राहम अहम भूमिका में नजर आए थे.

हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए जावेरी ने बताया कि लखनऊ के कई जगहों पर वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. पहले दिन सिर्फ फिल्म के लीड पेयर को शूट किया जाएगा. बाद में हर्ष छाया, अनूप सोनी, गौतमी कपूर, शाद रंधावा और साहिल वैद्य टीम को ज्वॉाइन करेंगे. मिलाप जावेरी ने ये भी बताया कि लखनऊ में जिस जगह शूटिंग होगी, उसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

'सत्यमेव जयते 2' को 12 मई, 2021 को रिलीज किया गया.

Last Updated : Oct 21, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details