दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस इंडियन फुटबॉलर का किरदार निभा सकते हैं जॉन! - बाटला हाउस

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाटला हाउस' के बाद अब जॉन अब्राहम निखिल आडवाणी की कंपनी एमी एंटरटेनमेंट के साथ एक अलग प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं.

john abraham can play the role of indian footballer

By

Published : Aug 20, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपर हॉट एक्टर जॉन अब्राहम की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बाटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. वहीं अभिनेता को लोगों से ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर निखिल आडवाणी की कंपनी एमी एंटरटेनमेंट लगातार 8 सालों के अच्छे रिस्पांस को सेलिब्रेट कर रही है.

एक इवेंट के दौरान निखिल आडवाणी ने आने वाले दिनों में अपनी कई फिल्मों और शोज की घोषणा कर दी है. निखिल ने बताया कि अलग-अलग सब्जेक्ट्स और कहानियों पर वह फिल्म लेकर आने वाले हैं. आने वाला 1 साल उनके प्रोडक्शन हाउस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

निखिल ने यह कहा कि वह फुटबॉल पर एक फिल्म बना रहे हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि वह जॉन अब्राहम को लेकर फुटबॉल पर फिल्म बनाएं. इंडियन फुटबॉल स्टार बाइचुंग भूटिया को केंद्र में रखकर वह फिल्म जरूर बनाना चाहेंगे.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल फिल्म का कांटेंट ही फिल्म का किंग है और यह बात फिल्म मेकर्स को बखूबी समझ आ चुकी है. यही वजह है की बेहतरीन कांटेंट के साथ निखिल आडवाणी और उनकी टीम आने वाले एक साल के लिए कमर कसकर तैयार खड़ी है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details