जोधपुर : बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम है. जिला एवं सेशन न्यायालय जोधपुर से सलमान के खिलाफ पेश सीआरपीसी की धारा 340 के तहत पेश दो अपीलों पर आदेश होना है. जिला एवं सेशन न्यायालय ने 9 फरवरी को दोनो पक्षों की बहस पूरी होने के बाद आदेश के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी.
अवैध हथियार और काला हिरण शिकार मामले में ट्रायल के दौरान सलमान खान पर झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप लगा था. अभियोजन ने सीजेएम ग्रामीण अदालत में दो प्रार्थना पत्र पेश किए थे.
तत्कालीन सीजेएम जोधपुर ग्रामीण अंकित रमन ने 17 जून 2019 को खारिज करते हुए सलमान को राहत दी थी, जिसके खिलाफ अभियोजन पक्ष की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर जिला राघवेन्द्र काछवाल की अदालत में दोनों ही मामलों में अपील पेश की गई थी.