दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जितेंद्र ने साझा किया अपना नया लुक, आप भी देख हो जाएंगे हैरान

जितेंद्र कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अभिनेता का एक नया लुक देखने को मिल रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि जब अपने से किया गया हेयरकट गलत हो जाए.

jitendra kumar self haircut goes wrong
खुद से बाल काटना जितेंद्र को पड़ा भारी

By

Published : Jul 5, 2020, 5:06 PM IST

मुंबई : अभिनेता जितेंद्र कुमार गंजे हो गए हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि वह खुद से अपना हेयरकट कर रहे थे, जो कि उन्हें महंगा पड़ गया.

जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपने इस नए लुक की एक तस्वीर भी साझा की है. 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'पंचायत' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता ने अपने इस अनोखे लुक को साझा किया जिसमें वह सिर पर बिना बाल के नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, "जब अपने से किया गया हेयरकट गलत हो जाए. हैशटैगक्वॉरंटाइनलुक हैशटैगन्यूलुक."

बात करें वर्कफ्रंट की तो, जितेंद्र हाल ही में डिजिटल फिल्म 'चमन बहार' में भी नजर आए, जिसमें रितिका बडियानी, भुवन अरोड़ा और आलम खान जैसे कलाकार भी शामिल थे.

पढ़ें :ट्विटर पर नहीं हैं सुशांत के पिता, फेक अकाउंट से हो रही सीबीआई जांच की मांग

जून में जितेंद्र ने आईएएनएस को बताया था कि उनकी वेब सीरीज 'पंचायत' के दूसरे सीजन पर काम जारी है.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details