दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पीछे मुड़कर देखता हूं तो खुद पर नाज होता है : जीशु सेनगुप्ता - वेब सिरीज क्रिमिनल जस्टिस

बांग्ला सिनेमा के स्टार ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से हिंदी शोबिज की तरफ रुख कर रहे हैं. जीशु का कहना है कि वह जब अपनी जर्नी को पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन्हें खुद पर गर्व होता है.

Jisshu Sengupta says he is proud of himself when he looks back
पीछे मुड़कर देखता हूं तो खुद पर नाज होता है : जीशु सेनगुप्ता

By

Published : Dec 22, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली :अभिनेता जीशु सेनगुप्ता पिछले 20 साल से अधिक समय तक बांग्ला सिनेमा में एक स्टार रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से हिंदी शोबिज की तरफ रुख किया है.

जीशु का कहना है कि वह जब अपनी जर्नी को पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन्हें खुद पर गर्व होता है. जीशु ने अपने अभिनय की शुरुआत 'महाप्रभु' नामक एक बांग्ला टीवी श्रृंखला के माध्यम से की थी. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत 'प्रियोजोन' के साथ की. अभिनेता ने श्याम बेनेगल की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस : द फॉरगॉटन हीरो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

दशकों तक, उन्होंने रितुपर्णो घोष के साथ 'अबोहोमान', 'नौकाडूबी' और 'शोब चारित्रो काल्पोनिक' में काम किया. वहीं हिंदी फिल्म 'मर्दानी', 'बर्फी', 'शकुंतला देवी', सड़क 2' और 'दुर्गामती' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

पढ़ें : आयुष्मान, वाणी ने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग 48 दिन में पूरी की

बता दें कि वह वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में नजर आने वाले हैं. साथ ही बड़ी स्क्रीन पर कंगना रनौत अभिनीत 'थलाइवी. में भी दिखाई देंगे.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details