दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'सड़क 2' में शामिल होंगे जिशु सेनगुप्ता और ये सितारे, पूजा भट्ट ने किया कंफर्म - Sadak 2 cast

पूजा भट्ट ने मंगलवार को घोषणा की, निर्माता महेश भट्ट की 'सड़क 2' में अभिनेता जिशु सेनगुप्ता, अक्षय आनंद और अभिनेत्री प्रियंका बोस भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे.

Jishu Sengupta

By

Published : Jun 4, 2019, 5:29 PM IST

मुंबई: अभिनेता जिशु सेनगुप्ता, अक्षय आनंद और अभिनेत्री प्रियंका बोस फिल्म निर्माता महेश भट्ट की 'सड़क 2' में दिखाई देंगे.

'सड़क 2' 1991 में आई एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त ने काम किया था.

अब सीक्वल में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के साथ- साथ जिशु, अक्षय और प्रियंका भी शामिल हैं.

आने वाली फिल्म में तीनों लोगों (जिशु, अक्षय और प्रियंका) द्वारा कास्ट को पूरा करने के बाद, पूजा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'तीनों ही बेहतरीन अदाकार हैं, मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, वे मेरे पसंदीदा लोगों में से हैं. दुर्लभ संयोजन है! उनके साथ काम शुरू करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हूं.'

अभिनेत्री-फिल्म निर्माता ने फिल्म की पटकथा की एक तस्वीर भी साझा की, जो उनके पिता महेश भट्ट ने जीशु को भेंट की थी.
इसके अलावा पूजा ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें जीशु और महेश भट्ट नज़र आ रहे हैं.
फिल्म 'सड़क 2' 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details