दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : जन्मदिन पर बचपन को फिर से जी रहे हैं जिगर सरैया - जिगर सरैया

जिगर सरैया रविवार के दिन 35 साल के हो गए. इस खास मौके पर उन्होंने अपने बचपन को फिर से जीने की योजना बनाई है. साथ ही उनका कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस के कारण मिली नई जिंदगी को समझने में थोड़ा वक्त लगा.

Jigar saraiya, Jigar saraiya re lives childhood on birthday amid covid-19, जिगर सरैया, बचपन को फिर से जी रहे हैं जिगर सरैया
कोविड-19 : बचपन को फिर से जी रहे हैं जिगर सरैया

By

Published : Apr 12, 2020, 7:37 PM IST

मुंबई : लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के जिगर सरैया रविवार को 35 साल के हो गए.

चूंकि देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन है, इसलिए उन्होंने घर के बने खाने और केक के साथ जश्न मनाकर अपने बचपन को फिर से जीने की योजना बनाई है.

जिगर ने आईएएनएस से कहा, "बचपन को फिर से जीने की योजना है. जैसे हम घर पर कैसे रहते थे और घर पर ही बना खाना, केक के साथ जन्मदिन मनाते थे. इससे बेहतर और क्या हो सकता है?"

'लाडकी' और 'डॉन्ट बी शाई अगेन' जैसे गाने देने वाले जिगर का कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस के कारण मिली नई जिंदगी को समझने में थोड़ा वक्त लगा.

उन्होंने कहा, "जब लॉकडाउन हुआ, तो मुझे यह समझने में कुछ दिन लगे कि यह कुछ दिनों के लिए आने वाली नई जिंदगी है और मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं, इसलिए मेरा ज्यादातर समय उन लोगों के बारे में सोचने में बीत जाता है जो दिहाड़ी मजदूर हैं, वे कैसे हैं? कैसे खा रहे होंगे और कैसे रह रहे होंगे. मुझे एहसास हुआ कि मेरा दूसरा हिस्सा बहुत भावुक है."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details