दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की सुसाइड के बाद जिया खान की मां ने निकाली नेपोटिज्म पर भड़ास, वीडियो शेयर कर सलमान पर लगाए आरोप - नेपोटिज्म पर बोलीं जिया खान की मां

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से सभी सदमे में हैं. एक्टर के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लोग करण जौहर और खान परिवार के लोगों को निशाने पर लेते हुए बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इन्हीं सब के बीच दिवंगत एक्‍ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन ने सुपरस्टार सलमान खान को कटघरे में खड़ा कर दिया. राबिया ने लंदन से एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह सलमान पर कई आरोप लगाते हुए नजर आ रही हैं.

Jiah Khan's mom Rabia slammed Bollywood
Jiah Khan's mom Rabia slammed Bollywood

By

Published : Jun 17, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:06 PM IST

मुंबई : एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने अब बॉलीवुड इंडस्‍ट्री पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. तमाम सेलेब्‍स और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्‍मी बैकग्राउंड से ताल्‍लुक न रखने वाले एक्‍टर्स को इंडस्‍ट्री में आउटसाइडर के तौर पर ट्रीट किया जाता है. इस सबके बीच दिवंगत एक्‍ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन ने सुपरस्टार सलमान खान पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

सुशांत की मौत के बीच जिया खान की मां ने लंदन से एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह कहती हैं, 'मेरी संवदेनाएं सुशांत सिंह की फैमिली के साथ हैं. यह दिल तोड़ने वाला है. यह मजाक नहीं है. बॉलीवुड को बदलना होगा, बॉलीवुड को जागना होगा. बॉलीवुड को पूरी तरह से बुली (परेशान) करना बंद करना होगा. टांग खींचना भी एक तरह से किसी की हत्या करना ही है.'

राबिया ने आगे कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है, उसने मुझे 2015 की याद दिला दी जब मैं सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थी. उसने मुझे लंदन से बुलाया और बताया कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं. जब मैं पहुंची तो उसने कहा कि मुझे सलमान खान का फोन आया. वह रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं. कहते हैं कि लड़के (सूरज पंचोली) से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम.'

राबिया के मुताबिक, 'ऑफिसर भी इन चीजों से चिढ़ा हुआ और नाराज लग रहा था. फिर मैं मामले को दिल्‍ली के उच्‍च अधिकारियों तक ले गई और मैंने इसकी शिकायत की, लेकिन अगर ऐसा ही होना है कि आप अपने पैसे से, प्रेशर से जांच को प्रभावित कर रहे हैं तो मुझे नहीं मालूम कि एक नागरिक के तौर पर हम किस दिशा में जा रहे हैं. मैं कहना चाहती हूं कि खड़े होइए, लड़िए और प्रोटेस्‍ट करिए और बॉलीवुड के इस जहरीले व्‍यवहार को रोकिए.'

Jiah Khan Mother talk about nepotism and Alleges Salman Tried To Protect Sooraj Pancholi

बता दें कि महज 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी. उनका शव मुंबई के जुहू स्थित घर में मिला था. उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है. लेकिन जिया के बॉयफ्रेंड रहे और एक्‍टर सूरज पंचोली पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा.

Read More: सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण सहित 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

इस मामले में सूरज को जेल भी जाना पड़ा था, जिया खान की मां के मुताबिक सलमान खान ने सूरज का काफी सपोर्ट किया था.

मालूम हो कि सलमान ने ही साल 2015 में सूरज पंचोली को फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था.

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details