दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जितेंद्र ने एकता कपूर और तुषार कपूर संग दी गणपति बप्पा को विदाई, देखें तस्वीरें - ekta kapoor ganesh visarjan

अभिनेता जितेंद्र ने बेटे तुषार कपूर और बेटी एकता कपूर संग चौथे दिन मंगलवार गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी. जितेंद्र फैमिली ने गणेश विसर्जन से पहले घर में बने गणपति बप्पा के पंडाल में पूजा-पाठ किया और फिर भगवान गणेश को खुशी-खुशी विदाई दी.

तुषार कपूर
तुषार कपूर

By

Published : Sep 15, 2021, 7:43 AM IST

हैदराबाद :अभिनेता जितेंद्र ने बेटे तुषार कपूर और बेटी एकता कपूर संग चौथे दिन मंगलवार गणपति बप्पा को धूमधाम से विदाई दी. जितेंद्र फैमिली ने गणेश विसर्जन से पहले घर में बने गणपति बप्पा के पंडाल में पूजा-पाठ किया और फिर भगवान गणेश को खुशी-खुशी विदाई दी.

एक्टर तुषार कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश भगवान की आरती की एक वीडियो भी साझा की है. वीडिओ में तुषार और एकता भी गणपति बप्पा के सामने हाथ जोडे़ खड़े हैं. अब सोशल मीडिया पर जितेंद्र कपूर फैमिली की गणपति विसर्जन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

गणेश विसर्जन

इस वीडियो को साझा कर तुषार कपूर ने लिखा, गुडबॉय, यह समझना जरूरी है कि किसके लिए चिंता करने योग्य है और आपके हाथों में सबसे अच्छा क्या बचा है! जल्द ही मिलते हैं, हमारे दैनिक जीवन में और हमारे साथ...जल्द वापस आना बप्पा.'

तुषार कपूर

वहीं, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ढोल के साथ जितेंद्र, एकता और तुषार गणपति बप्पा को अंतिम विदाई देने के लिए जा रहे हैं. साथ में नीले रंग की चेक शर्ट में तुषार कपूर घर से बाहर निकलते दिख रहे हैं.

तुषार कपूर

इससे पहले एकता कपूर ने घर में गणपति बप्पा को घर में विराजमान किया था. इस वक्त उन्होंने गणपति भगवान की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी.

तुषार कपूर

इन तस्वीरों को साझा कर एकता कपूर ने लिखा था, 'गणपति बप्पा मोरया..नई शुरुआत के साथ और समृद्धि के देवता..हम सभी को ओम् गणपतय नमः आशीर्वाद दें.'

तुषार कपूर

तुषार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश उत्सव पर बेटे लक्ष्य के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीर शेयर उन्हें गणेश उत्सव की बधाई देते हुए लिखा था, 'गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, चुनौतीपूर्ण समय से बचने के लिए भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे!'

ये भी पढे़ं : सोनू सूद ने पत्नी-बच्चों संग नाच-गाने के साथ किया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details