हैदराबाद :कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और बॉलीवुड कलाकारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. अब फिल्म को लेकर बड़ी बात सामने आई है. दरअसल, फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता का किरदार निभाया है. लेकिन जयललिता चाहती थीं कि उनकी बायोपिक में उनका रोल ऐश्वर्या राय बच्चन को निभाए.
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने एक ट्वीट में किया है. ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'कर्ज' की एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सिमी ग्रेवाल ने कंगना की फिल्म देख एक ट्वीट किया है. ट्वीट में सिमी ने लिखा, 'हालांकि मैं कंगना के नस्लभेद बयानों का समर्थन नहीं करती, लेकिन उनके अभिनय में दम है, उन्होंने इस रोल को करने में अपनी जी और जान दोनों लगा दिए, लेकिन जया जी चाहती थीं कि ऐश्वर्या राय उनका रोल निभाए, मेरे ख्याल से जया जी ने कंगना के रोल को भी अब मंजूरी दे ही होगी, जहां तक अरविंद स्वामी की बात हैं तो वह पूरे एमजीआर के अवतार लग रहे हैं.'