दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कंगना रनौत की 'थलाइवी' पर बड़ा खुलासा, जयललिता चाहती थीं ऐश्वर्या राय बच्चन निभाए उनका रोल

फिल्म थलाइवी में कंगना के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. अब फिल्म को लेकर बड़ी बात सामने आई है. दरअसल, फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता का किरदार निभाया है. लेकिन जयललिता चाहती थीं कि उनकी बायोपिक में उनका रोल ऐश्वर्या राय बच्चन को निभाए.

फिल्म थलाइवी
फिल्म थलाइवी

By

Published : Sep 11, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 9:50 AM IST

हैदराबाद :कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और बॉलीवुड कलाकारों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में कंगना के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. अब फिल्म को लेकर बड़ी बात सामने आई है. दरअसल, फिल्म में कंगना ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत एक्ट्रेस जयललिता का किरदार निभाया है. लेकिन जयललिता चाहती थीं कि उनकी बायोपिक में उनका रोल ऐश्वर्या राय बच्चन को निभाए.

इस बात का खुलासा एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने एक ट्वीट में किया है. ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'कर्ज' की एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सिमी ग्रेवाल ने कंगना की फिल्म देख एक ट्वीट किया है. ट्वीट में सिमी ने लिखा, 'हालांकि मैं कंगना के नस्लभेद बयानों का समर्थन नहीं करती, लेकिन उनके अभिनय में दम है, उन्होंने इस रोल को करने में अपनी जी और जान दोनों लगा दिए, लेकिन जया जी चाहती थीं कि ऐश्वर्या राय उनका रोल निभाए, मेरे ख्याल से जया जी ने कंगना के रोल को भी अब मंजूरी दे ही होगी, जहां तक अरविंद स्वामी की बात हैं तो वह पूरे एमजीआर के अवतार लग रहे हैं.'

अपने ट्वीट पर एक कमेंट पर जवाब देते हुए सिमी ने अरविंद की तारीफ की और फिल्म को लेकर एक शिकायत की है. उन्होंने लिखा, 'आप भूल गए हैं कि यह अरविंद स्वामी है, आप विश्वास करते हैं कि यह एमजीआर हैं, लेकिन फिल्म में जया जी का बचपन कहीं भी नहीं है, मुझे लगता है यह होना चाहिए था, इससे फिल्म में और जान आ सकती थी..लेकिन यह मेरा विचार है बस.'

बता दें, फिल्म में कंगना के अलावा अरविंद स्वामी, मधू, प्रकाश राज, जिशू सेनगुप्ता, भाग्यश्री और पूर्णा ने अहम किरदार निभाया है. फिल्म 'थलाइवी' के बाद कंगना अब 'धाकड़' और 'तेजस' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं : 9/11 आतंकी हमले पर बनीं ये 5 फिल्में, इस खौफनाक मंजर से आज भी कांप उठती है रूह

Last Updated : Sep 11, 2021, 9:50 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details