दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जया बच्चन ने श्रद्धांजली समारोह में फोटोज लेने पर मीडिया को सुनाई खरी-खोटी

जया बच्चन फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर उनके पिता की मौत के समय संवेदना वयक्त करने पहुंचीं. बाहर आते समय, जया ने मनीष के घर के बाहर फोटोग्राफर्स का जमावड़ा देखा जो कि फोटोज ले रहे थे, जिसने उन्हें परेशान कर दिया.

Jaya Bachchan lashes out at media for taking pics at condolence meet

By

Published : Nov 20, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:29 PM IST

मुंबईः वेटरन एक्टर जया बच्चन सोमवार को मुंबई में फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर विजिट के दौरान मीडियाकर्मियों से नाराज होते हुए स्पॉट हुईं.

फैशन डिजाइनर ने अपने पिता सूरज मल्होत्रा को खोया है, और जया बच्चन उन बॉलीवुड सेलेब्स में थीं जो इस दुख की घड़ी में डिजाइनर के पिता को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंचे थे. मल्होत्रा के पिता 90 वर्ष के शुरूआती सालों में थे और काफी समय से उनकी तबियत खराब भी थी.

जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ देर रात डिजाइनर के घर पहुंचीं थीं.

मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर फोटोग्राफर्स का जमावड़ा देखकर, ऐसा लगा कि मिसेज बच्चन खुश नहीं हैं. और जब वह घर से वापस जा रहीं थीं, उन्हें कहते हुए सुना गया, 'तुम्हारे पास कोई तमीज नहीं है न? तुम लोग किसी सिचुएशन के बारे में नहीं सोचते हो न. जब तुम्हारे घर में ऐसा कुछ(डेथ) होगा तब मैं देखना चाहती हूं कि तुम कैसे रिएक्ट करोगे.'

उसके बाद वह अपनी बेटी के साथ कार में बैठीं और निकल गईं.

Jaya Bachchan lashes out at media for taking pics at condolence meet

पढ़ें- मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन, अंतिम दर्शन को पहुंचे ये सेलेब्स

ऐसा पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने पब्लिक प्लेस में फोटोग्राफर्स की क्लास लगाई हो. अभिनेत्री पहले भी कई मौकों पर फोटोग्राफर्स और मीडिया रिपोर्ट्स को बेवक्त सवाल जवाब करने के लिए लताड़ चुकी हैं.

जया बच्चन के अलावा करण जौहर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, गौरी खान, कियारा आडवाणी, रवीना टंडन, अनिल ठडानी, अर्जुन कपूर, फराह खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, मलाइका अरोड़ा, अमित अरोड़ा और रोहित धवन भी इस मुश्किल घड़ी मे मनीष मल्होत्रा के घर पहुंचे और सहानुभूति जताए.

चंकी पांडे, नुशरत भरूचा, आतिया शेट्टी, डायना पेंटी, अलवीरा खान, अग्निहोत्री, सोफी चौधरी, शायना एनसी, कहकशां पटेल, अदिति राव हैदरी, नंदिता महतानी, आदित्य सील, अनुश्का रंजन, अपूर्वा मेहता, शमिता शेट्टी, लुलिया वेंटर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जूनो चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे बहल, संजय कपूर, महीप कपूर और कनिका कपूर भी फैशन डिजाइन के घर के बाहर स्पॉट हुए.

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details