दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जवानी जानेमन' की रिलीज डेट में बदलाव, वैलेंटाइन वीक में होगी रिलीज

अभिनेता सैफ अली खान और तब्बू की अपकमिंग फिल्म 'जवानी जानेमन' अब अगले साल 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. जो कि पहले 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 20, 2019, 7:23 PM IST

मुंबई:सैफ अली खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' की रिलीज डेट को बदल दिया गया है. फिल्ममेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दी है. अब यह फिल्म अगले साल 7 फरवरी 2020 रिलीज होगी. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'न्यु रिलीज डेट...जवानी जानेमन...अब 7 फरवरी 2020 को रिलीज होगी...स्टार्स- सैफ अली खान, आलिया और तब्बू..... डायरेक्टेड बाई नितिन कक्कड़.'

पढ़ें: सैफ और आलिया एफ ने शुरू की 'जवानी जानेमन' की शूटिंग

इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. सैफ और तब्बू इससे पहले 1999 में आई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में एक साथ काम कर चुके हैं. नितिन कक्कड़ के डायरेक्शन में बनी फिल्म को जैकी भगनानी, सैफ की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय शेवारमानी की 'नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म' द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.

पहले यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले साल 7 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा सैफ 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में भी नजर आने वाले हैं. जिसमें अजय देवगन लीड रोल में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details