मुंबईः कोरोना वायरस के दौर में देश में झूठ और अफवाहों का बाजार गर्म है. ऐसे में कई सांप्रदायिक सोच के यूजर्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल नफरत फैलाने के लिए करते हैं, ऐसा ही कुछ अभिनेता जावेद जाफरी के नाम का इस्तेमाल करके करने की कोशिश की गई, लेकिन जावेद जाफरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह इस खबर की पूरी सच्चाई बता रहे हैं साथ ही वह फैलती नफरत को रोकने की अपील कर रहे हैं.
जावेद जाफरी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में वह बताया, 'वैसे तो मैं पर्सनल वीडियो कभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करता हूं. लेकिन अब जरूरत है. ये ऐसा वक्त है जब इंसानों को महामारी घेरे हुए है. फिर भी देश में ये सब चल रहा है. फेक न्यूज हिंदू-मुस्लिम और हेट हर तरफ फैलाया जा रहा है.'
अभिनेता ने वीडियो में कहा, 'हाल ही में कुछ लोगों ने मेरे ट्विटर पर एक स्क्रीन शॉट दिखा कर मेरे बारे में अनाप-शनाप कहा. ये शॉट काफी वायरल हो गया. इतनी तेजी से नफरत फैलती है इस मुल्क में. पहले तो बता दूं कि न वो ट्वीट मेरा है, न मैंने कभी ऐसा ट्वीट किया है. अगर वो ट्वीट मैंने किया होता तो कोई तो उसे देखता या जवाब देता. अरे... जिसने स्क्रीन शॉट लिया वही गालियों के साथ रीट्वीट कर देता.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'इस ट्वीट को किसी ने बड़ी बदतमीजी से मेंशन किया. वहीं एक अज्ञानी बाबा करके ट्वीटर यूजर ने भी एक वीडियो शेयर किया और कहा कि ये देख कर जवाब दो हिम्मत है तो.'