मुंबई : बीते तीन महीने से लॉकडाउन के कारण तमाम इंडस्ट्रीज ठप हैं. ऐसे में सभी के लिए यह वक्त आर्थिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. हाल ही में खबरें थीं कि आमिर खान की फिल्म 'गुलाम' के कोस्टार जावेद हैदर ने वित्तीय संकट के कारण सब्जी बेचने का सहारा लिया है. उनके टिकटॉक वीडियो में उन्हें सब्जियां बेचते हुए दिखाया गया था. अब अपनी वायरल वीडियो पर जावेद की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.
दरअसल, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो साझा किया. जिसमें जावेद सब्जी बेचते नजर आए. लेकिन असल में ऐसा नहीं है.
अब जावेद हैदर ने खुद सामने आकर यह स्पष्ट किया कि वह सब्जी नहीं बेच रहे हैं. उन्होंने लोगों को केवल उम्मीद और कड़ी मेहनत का संदेश देने के लिए टिकटॉक वीडियो बनाया था.
उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने उनकी भावना की सराहना की और कहा कि वह अभी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए, जावेद ने खुलासा किया कि वह इस तरह के किसी भी वित्तीय संकट का सामना नहीं कर रहे हैं, और न ही वह एक सब्जी विक्रेता हैं.'
उन्होंने आगे कहा,' मैं भाजी वाला नहीं हूं. टिकटॉक में कुछ नया लाना था क्योंकि मैंने अभी अभी ज्वॉइन किया है. अभी जो देश की हालत है, लोग सुसाइड कर रहे, चोरी कर रहे, वो सब न करके हिम्मत न हार के मेहनत करें, बस यही मैसेज पहुंचाना था.'