हैदराबाद :हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में है, दरअसल उन्होंने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक समाचार पत्र से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल से कर दी है.
जावेद अख्तर का यह बयान बीजेपी के यूथ विंग को पसंद नहीं आया और कई युवा नेता जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी विधायक अतुल भाटखलकर ने जावेद अख्तर को आरएसएस और बजरंग दल के बारे में अपने बयानों के लिए माफी मांगने की चेतावनी दी है. साथ ही माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने कहा था कि आरएसएस और बजरंग दल की विचारधारा तालिबान के समान है. भाजपा ने बयान का विरोध किया. इस घटना के बाद से जावेद अख्तर के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
वही, समाचार पत्र से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने भारत को धर्मनिरपेक्ष देश बताया है. उन्होंने यह भी कहा है, 'भारत एक सेकुलर देश है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो आरएसएस और वीएचपी को बल देते हैं, जिनकी विचारधारा 1930 के नाजी के समान है.'